बंगाल चुनाव से पहले सियासी माहौल हुआ गर्म, रैली में मिथुन और अक्षय कुमार के आने की अटकलें तेज़

पश्चिम बंगाल में सियासी माहौल गर्म है। आने वाले चुनावों के लिए टीएमसी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। टीएमसी इस चुनाव को पूरी तरह से ममता बनर्जी की छवि पर लड़ने के प्लान पर आगे बढ़ रही है वहीं बीजेपी के सीएम प्रत्याशी को लेकर सवाल भी कर रही है।

ऐसे में बीजेपी को एक ऐसे चेहरे की तलाश है जो पूरे बंगाल पर छवि से असर डाल सके और भाजपा कार्यकर्ताओं को भी स्वीकार्य हो।मिथुन चक्रवर्ती के रैली में शामिल होने की खबरों के बीच भाजपा ने इस बात के संकेत दिए हैं कि मिथुन कल पीएम मोदी की रैली में मौजूद रह सकते हैं।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, ‘मैंने मिथुन चक्रवर्ती जी से टेलीफोन पर बात की है, वह आज आने वाले हैं। मैं उनके साथ एक विस्तृत चर्चा के बाद ही टिप्पणी कर पाऊंगा।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले 7 मार्च को बंगाल में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। ये रैली कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित की जा रही है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च से मतदान शुरू होगा।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें