दिल्ली जाते ही सबसे पहले बॉलीवुड के किंग खान बिना भूले करते हैं ये काम, किया बड़ा खुलासा …

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपार सफलता पान के बाद भी आज तक अपने माता-पिता को याद करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक भी मौका नहीं गंवाते हैं। जब भी वह दिल्ली में होेते हैं अपने दिवंगत माता-पिता की कब्र पर जरूर जाते हैं। अब एक बार फिर से शाहरुख की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह कब्र के आगे नतमस्तक दिख रहे हैं।

शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्यू में भी कहा था, “जब भी मैं दिल्ली के लिए निकलता हूं तो मेरे दिल में ख्याल आता है कि मेरी अम्मी और मेरे अब्बू यहां हैं. मैं उनसे मिलने के लिए उनकी क्रब पर पहुंच जाता हूं. लोग कहते हैं कि अब मैं दिल्ली वाला नहीं मुंबई वाला बन गया हूं कि लेकिन मैं उन्हें ये कैसे बताऊं कि मैं दिल्ली को और दिल्ली मुझे कभी नहीं छोड़ सकती, क्योंकि मेरे अब्बू-अम्मी यहां हैं.”

शाहरुख के अब्बू का नाम मीर ताज मोहम्मद खान था. वह एक स्वतंत्रता सेनानी थे और पेशे से चीफ इंजीनियर थे. जब शाहरुख कॉलेज में थे उस दौरान ही उनके पिता का निधन कैंसर की वजह से हो गया था. वहीं, उनकी अम्मी का नाम लतीफ फातिमा था, उनकी मां का इंतकाल साल 1990 में हो गया था.

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें