यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सेक्युलरिज्म पर दिए बयान को लेकर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जोरदार हमला बोला है. ओवौसी ने योगी के बयान पर पलटवार करते इसे वाहियात बताया. ओवैसी ने कहा कि योगी का बयान संविधान और संविधान निर्माताओं का अपमान है.
ओवैसी ने सीएम योगी से सवाल करते हुए कहा कि पेट्रोल, डीजल और LPG की कीमतें बढ़ रही हैं. लोगों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं. महिलाएं परेशान हैं. क्या ये सब सेक्युलरिज्म के कारण है?
उन्होंने पूछा कि क्या संविधान की प्रस्तावना में स्वतंत्र विचार की गारंटी धर्मनिरपेक्षता को नहीं दर्शाती है. ओवैसी ने आगे कहा कि “मैं पूछता हूं कि क्या अनुच्छेद 14, 19, 22, 25, 26, 29 और 30 धर्मनिरपेक्ष विचारों और मूल्यों को रिफ्लेक्ट नहीं करते हैं?”
ओवैसी ने कहा कि संघ हमेशा सेक्युलरिज्म तीखी जुबान बोलता है. उन्होंने कहा, “संघ भारत की विविधता को पहचानने के लिए कभी तैयार नहीं था. विषम दिनों में, वे कहते हैं कि भारत धर्मनिरपेक्ष है क्योंकि अधिकांश भारतीय धर्मनिरपेक्ष हैं. कभी वे कहते हैं कि धर्मनिरपेक्षता ने हमारी परंपराओं को वैश्विक मान्यता जीतने से रोक दिया है. “