फ्रांस ने इस सप्ताह अंतरिक्ष में अपना पहला सैन्य अभ्यास शुरू किया है. इसका उद्देश्य किसी हमले की स्थिति में अपने अंतरिक्ष उपग्रहों और अन्य उपकरणों की रक्षा के लिए अपने अंतरिक्ष कमान की क्षमता का आकलन करना है.
फ्रांस ने इस एक्सरसाइज को अपने पहले उपग्रह एस्टरएक्स के नाम पर नाम दिया गया है। इस सेटेलाइट को 1965 में छोड़ा गया था। इस मिशन के तहत 18 स्पेस मिशन का टेस्टिंग के तौर पर संचालन किया जाएगा।
फ्रांस के नए अंतरिक्ष कमान के प्रमुख माइकल फ्रीडलिंग के मुताबिक अभ्यास का उद्देश्य देश की प्रणालियों पर दबाव झेलने की क्षमता का परीक्षण करना है. उन्होंने कहा, “यह फ्रांसीसी सेना द्वारा पहला और यूरोप में भी अपनी तरह का पहला अभ्यास है.”
फ्रीडलिंग का कहना है कि इस एक्सरसाइज के दौरान ऐसे हालात पैदा किए जाएंगे जो हमारे स्पेस में मौजूद सेटेलाइट और उसके बुनियादी ढांचे के लिए खतरा बनेंगी। हालांकि ये बेहद सीमित दायरे में किया जाएगा। इसको करते हुए विशेषतौर पर इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि इससे दूसरे देशों की सेटेलाइट किसी भी तरह से प्रभावित न हो सकें।