प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) से टेलीफोन पर बातचीत की है. इस बातचीत में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर दोनों देशों के बीच सामयिक विकास और मौजूद सहयोग पर चर्चा की है.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान में बताया गया है कि दोनों नेताओं ने संबंधित अधिकारियों के बीच नियमित संपर्क बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की.
दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने पर भी सहमति जताई. दोनों नेताओं ने कई ज्वलंत घटनाक्रमों पर चर्चा की और द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर दोनों देशों के बीच जारी सहयोग की समीक्षा की.
इस बीच टेलीफोन कॉल के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”राष्ट्रपति गोटबाया आर के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई. हमने कोविड-19 समेत हमारे द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. ”