महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में लगेगा लॉकडाउन, तेजी से बढ़े कोरोना केस के कारण सरकार ने लिया ये फैसला

देश में कोरोना महामारी एक बार फिर सिर उठाती दिख रही है। लोगों ने जैसे ही शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने की अनिवार्यता में लापरवाही शूरू की, वायरस ने अटैक कर दिया। महाराष्ट्र और केरल के बाद दिल्ली तथा पंजाब भी उन राज्यों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जहां नए केस तेजी से सामने आ रहे हैं।

14 मार्च सोमवार से शुक्रवार तक आंशिक लॉकडाउन लगाया गया तथा चार अप्रैल तक हर शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। उस्मानाबाद जिला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रशासन ने आज जनता कर्फ्यू लगाया है।

इस दौरान जिले में बाजार और धार्मिक स्थल पूरे सप्ताह बंद रहेंगे लेकिन आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान जिला अधिकारी कौस्तुभ दिवेगावकर ने जिले के सभी मैरिज हॉल और कार्यलयों को सोमवार से बंद रखने का आदेश दिया है। नांदेड जिला में 21 मार्च देर रात तक विभिन्न प्रतिबंधों को लगाया गया है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें