वैश्विक मंच पर हमेशा भारत (India) के खिलाफ जहर उगलने वाला पाकिस्तान (Pakistan) अब भारत से बातचीत की गुहार लगा रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने इस्लामाबाद (Islamabad) में इस्लामाबाद सिक्योरिटी डायलॉग के उद्घाटन के दौरान कहा कि दोनों देशों को बातचीत की टेबल पर आना चाहिए.
पाकिस्तान कई बार कई मंचों से भारत से बातचीत करने की गुहार लगा चुका है. ये अंतरराष्ट्रीय मंचों से घेराबंदी और चौतरफा कूटनीतिक दबाव का नतीजा है कि अशांति फैलाने वाला पाकिस्तान अब सीमा पर शांति की बात करने लगा है. काफी समय बाद पाकिस्तान ने अपने रिश्तों को भारत के साथ सुधारने की बात कही है.
इससे पहले श्रीलंका के दौरे पर गए इमरान खान ने कहा था, ”मैंने साल 2018 में प्रधानमंत्री निर्वाचित होने पर भारत को शांति वार्ता आयोजित करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ.” उन्होंने कहा, ”हमारा विवाद केवल कश्मीर को लेकर है और इसे वार्ता के जरिए सुलझाया जा सकता है.”