कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते असरे के चलते पड़ोसी देश बांग्लादेश (Coronavirus In Bangladesh) में सोमवार से एक हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण बांग्लादेश ने सोमवार, 5 अप्रैल से 7 दिनों के लिए दूसरी बार पूर्ण लॉकडाउन लगाया है. केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए छूट दी गई है.
बांग्लादेश में गुरुवार को भी कोरोना संक्रमण के 6,469 नए मामले सामने आए थे और बीते साल मार्च में महामारी शुरू होने के बाद से यह किसी एक दिन की देश में सबसे ज्यादा संख्या है। बांग्लादेश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने बताया है कि महामारी के कारण 59 और मरीजों की मौत हो चुकी है।
इस संबंध में देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संसद में एक बयान जारी किया और लोगों को ज्यादा सतर्क रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जब तक स्थिति नियंत्रित नहीं हो जाती है, तब तक हमें सभी नियमों का पालन करना है और सतर्क रहना है। बांग्लादेश में कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति को 50 प्रतिशत तक कम करने का आदेश जारी कर दिया गया है।