कोविड-19 वैक्सीन का डोज लगवा चुके श्रद्धालु ही उमरा अदा कर सकेंगे. सऊदी अरब की सरकार ने टीकाकरण के बाद श्रद्धालुओं को उमरा की इजाजत देने का एलान किया है. सोमवार को हज एवं उमरा मंत्रालय ने बताया कि रमजान के महीने में सिर्फ कोविड-19 का टीकाकरण करवाने वाले लोग ही उमरा अदा कर सकेंगे.
यहाँ संशोधित नए दिशानिर्देशों पर प्रकाश डाला गया है जो 1 रमजान के पहले से लागू होंगे:
* जिन लोगों को कोरोनावायरस के टीके प्राप्त हुए हैं, उन्हें केवल प्रवेश करने की अनुमति होगी
* तीर्थयात्रियों को जो टीका के साथ विधिवत टीका लगाए गए हैं, उन्हें पवित्र अल की यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। मस्जिद-नबावी (पैगंबर की मस्जिद) और मस्जिद अल-हरम (द ग्रेट मस्जिद)
* कोई भी व्यक्ति जो दो पवित्र मस्जिदों का दौरा करने के इच्छुक हैं, उन्हें टीका के दोनों शॉट्स प्राप्त होने चाहिए
सरकार का कहना है कि 34 मिलियन की आबादी वाले देश में 5 मिलियन लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं. पिछले महीने हज मंत्री को शाही सरकार ने पद से हटा दिया था और मोहम्मद बेंटेन की जगह एसाम बिन सईद को लाया गया था.