अभी कुछ ही दिन पहले आईआईटी ने एक रिपोर्ट जारी किया है जिसमें कोरोना वायरस के पीक को लेकर भविष्यवाणी की है। जिसके बाद इस पर बहस जारी है। दरअसल आईआईटी की मानें तो आगामी 14 से 18 मई तक देश को कोरोना वायरस के पीक से सामना करना पड़ सकता है। जिसके लिये सभी को तैयार रहना चाहिये।
भारत को मदद करने वालों में चीन भी शामिल है, जिसके साथ हाल के दिनों में रिश्तों में तल्खी आ गई थी। चीन ने कहा कि वह अपने पड़ोसी देश को चिकित्सा आपूर्ति प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है।
दूतावास के प्रवक्ता वांग ज़ियाओजियान ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, “हम चीनी कंपनियों को भारत के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित और मार्गदर्शन करेंगे।”
पिछले 24 घंटों में भारत में 323,144 नए मामले सामने आए। इस महामारी ने इस दौरान 2,771 मोरीजों की जान ले ली। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 197,894 तक पहुंच गईं।
टेस्टिंग में कमी के कारण काफी हद तक संक्रमण बढ़ा। दक्षिणी राज्य केरल में भारतीय प्रबंधन संस्थान के स्वास्थ्य अर्थशास्त्री रिजो एम जॉन.ने ट्विटर पर कहा था, “इसे गिरते मामलों के संकेत के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।”