अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में उत्तरी छोर पर ईंधन के कई टैंकरों (Fuel Tanker Fire) में आग लग गई. घटना में 10 लोग घायल हुए. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. तत्काल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि आग दुर्घटनावश लगी या जानबूझकर लगाई गई है.
अफगानिस्तान में जबसे अमेरिकी सैनिकों के देश छोड़ने की शुरुआत हुई है, तब से आतंकी घटनाओं में वृद्धि होती भी नजर आ रही है. अफगानी नेताओं को इस बात का डर है कि अगर अमेरिकी सैनिक देश छोड़ते हैं तो इससे गृह युद्ध का खतरा मंडरा सकता है.
सभी 2,500-3,500 अमेरिकी सैनिकों और करीब 7,000 नाटो संबद्ध बलों के 11 सितंबर तक अफगानिस्तान से वापस बुला लिया जाएगा। यह वही दिन है जब अमेरिका में हुए 9/ 11 के आतंकवादी हमलों के कारण सैनिकों को अफगानिस्तान भेजा गया था।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने कहा कि एक चिंगारी से ईंधन के एक टैंकर में आग लग गई। इसके बाद पास के कई टैंकर आग की चपेट में आ गए जिसने भीषण रूप ले लिया।
1intruder