राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में 18+ के करीब 86 हज़ार लोगों को लगी वैक्सीन

दो मई टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत एक मई को 18 से 44 आयु वर्ग के कुल 86,023 लाभार्थियों को 11 राज्यों में कोविड टीके की खुराकें दी गई हैं।राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शनिवार से शुरुआत के बाद देश में अब तक दिए कोविड-19 टीकों की खुराकें 15.68 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।

देश भर में कुल 15.66 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. मंत्रालय के अनुसार, इसमें 94.28 लाख स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं, जिन्होंने पहली डोज ली है और 62.65 लाख ने दूसरी डोज ली है. वहीं, 1.26 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पहली डोज ली है जबकि 68.78 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दूसरी डोज ली है.

मंत्रालय ने कहा कि कुल 16,48,192 वैक्सीन डोज शनिवार को रात 8 बजे तक दी गई. शनिवार को टीकाकरण अभियान का 106वां दिन था. प्रोविजनल रिपोर्ट के अनुसार, 9,89,700 लाभार्थियों को पहली डोज के लिए टीका लगाया गया और 6.58 लाख लाभार्थियों को दूसरी डोज दी गई. 18-44 आयु वर्ग में कुल 84,599 लोगों को पहली खुराक दी गई है.

 

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें