इन दिनों तमाम सेलिब्रिटी अपने फैंस से घर में रहने और कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील कर रहे हैं. इस लिस्ट में टीवी एक्टर मनीष पॉल का नाम भी है. मनीष पॉल ने सोशल मीडिया के जरिये लोगों को कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर से बच कर रहने की सलाह दी है.
सोशल मीडिया पर कोरोना के पहले की तस्वीर को शेयर करते हुए मनीष बड़े ही मजाकिया अंदाज में लोगों को मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं, जहाँ पर उन्हें हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन की बात याद आ गयी.
मनीष लिखते है “ये मैं हूं, अपनी वैनिटी वैन की तरफ भागता हुआ, जब मुझे एहसास हुआ कि अभी तक ये महामारी खत्म नही हुई हैं और जैसा कि @officialslystallone ने कहा था “ये खत्म नही हुआ हैं जब तक ये खत्म न हो जाये “. इसीलिये कृपा करके ! मास्क पहनकर रखे. अपने इस सुरक्षा कवच को बिल्कुल नीचें न करें.”
देश में इन दिनों जहां 4 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले आ रहै हैं, तो इससे मरने वालों की संख्या में भी दिन पर दिन इजाफा हो रहा है. ऐसे में मनीष पॉल लोगों से यही अपील कर रहे हैं कि मास्क पहनकर रखे क्योंकि यही बचाव का सिर्फ यही एक विकल्प है.
2eliminate