मुंबई: 5 जनवरी 2024(मुंबई) मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संचालित, एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय, मुंबई से संलग्न ‘महर्षि कर्वे सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय: वर्ष 2022-23’ सम्मान से सम्मानित, बी.एम. रुइया गर्ल्स कॉलेज में 02/02/2024 एवं 03/02/2024 को “श्रीमती सुमितादेवी श्रीकांत डालमिया अन्तर्महाविद्यालयीन प्रतियोगिता ‘निर्झर’ 2024” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय, मुंबई एवं मुंबई विश्वविद्यालय से संलग्न 31 महाविद्यालयों के लगभग 365 विद्यार्थी प्रतियोगियों ने सहभाग लिया।
इस अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) जोशना रसम, मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री श्री सुरेश देवड़ा जी, सीताराम देवड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के संयोजक श्री विजय सिंघल जी, मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्य श्री शैलेश डालमियाजी एवं श्री आनंद प्रकाश गुप्ता जी उपस्थित थे।
पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि जोशना रसम जी ने महाविद्यालय को सफल आयोजन की शुभकामनाएँ दीं और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें अपने आप को किसी से कम नहीं समझना चाहिए एवं दृढ़ निश्चय, एकाग्रता, कठिन परिश्रम से जिंदगी में आगे बढ़ते रहना चाहिए। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संतोष कौल काक ने मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संचालित बी.एम. रुइया गर्ल्स कॉलेज एवं सीताराम देवरा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ के प्रबंधन-समिति के सदस्यों द्वारा निरंतर प्रोत्साहन के कारण छात्राओं के व्यक्तित्व-विकास, कौशल-विकास, अकादमिक श्रेष्ठता एवं आत्मनिर्भरता हेतु निरंतर किये जाने वाले आयोजनों का परिचय देते हुए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा दिये जाने वाले योगदान की सराहना की साथ ही उन्होंने विभिन्न महाविद्यालयों से आए विद्यार्थियों को उनके सुखद, उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि छोटे-छोटे कदम बढ़ाने से ही हौसला बढ़ता है और भविष्य में सफलता की राह आसान हो जाती है।
इस प्रतियोगिता में लगभग 100 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता में तीन ट्रॉफियाँ प्रदान की जाती है- किसी एक महाविद्यालय से सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को दी जाने वाली ‘बेस्ट स्टूडेंट ऑफ निर्झर ट्राँफी’, सर्वाधिक प्रतियोगी भेजनेवाले महाविद्यालय को दी जाने वाली ‘बेस्ट कॉलेज ऑफ निर्झर ट्रॉफी’, सर्वाधिक महिला प्रतियोगी भेजने वाले महाविद्यालय को दी जाने वाली ‘बेस्ट कॉलेज फॉर विमेन एम्पावरमेंट ट्रॉफी’। तीनों श्रेणी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के कारण तीनों ट्रॉफियाँ बी.एम. रुइया गर्ल्स कॉलेज के नाम दर्ज हुईं। किंतु मैनेजमेंट एवं प्राचार्य ने यह निर्णय दिया कि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कॉलेज को यह ट्रॉफियाँ दी जाएँ फलस्वरूप महाविद्यालय से सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को दी जाने वाली ‘बेस्ट स्टूडेंट ऑफ निर्झर ट्राँफी’ द्वितीय स्थान पर रहे के.सी. लॉ कॉलेज को, सर्वाधिक महिला प्रतियोगी भेजने वाले महाविद्यालय को दी जाने वाली ‘बेस्ट कॉलेज फॉर विमेन एम्पावरमेंट ट्रॉफी’ की ट्रॉफी द्वितीय स्थान पर रहे एम.डी. शाह महिला महाविद्यालय, मालाड़ को प्रदान की गई। बी.एम. रुइया गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं के उत्साह को बरकरार रखने लिए सर्वाधिक प्रतियोगी भेजनेवाले महाविद्यालय को दी जाने वाली ‘बेस्ट कॉलेज ऑफ निर्झर ट्रॉफी’ बी.एम. रुइया गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं को प्रदान की गई।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन अजिथा गोपीनाथ एवं पूनम सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन माहेश्वरी मुरडेश्वर ने किया।