पाल समाज द्वारा भायंदर में भव्य बिरहा व देवी गीत कार्यक्रम का आयोजन

पाल समाज

विजय पाल | NavprabhatTimes.com

पाल, धनगर व गड़ेरिया समाज के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 18 मार्च को भायंदर में विराट बिरहा व देवी गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जौनपुर, उ.प्र. से आमंत्रित आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कलाकार सुदामा पाल और हरिलाल यादव एवं साथियों ने समाज विकास, सामाजिक एकता, शिक्षा विषयों के साथ-साथ धार्मिक देवी गीतों को प्रस्तुत करके जनता का दिल जीत लिया।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पाल, धनगर व गडेरिया समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों ने भी हिस्सा लिया। सामाजिक एकता के संवर्धन को दृष्टि में रखकर आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में उपस्थिन कई विद्वानों ने अपने विचार प्रकट किये।

इस अवसर पर पधारे दोनों कलाकारों का स्थानीय विधायक, नगरसेवकों एवं पाल समाज की संस्थाओं के पदाधिकारियों  द्वारा शॉल, पुष्पगुच्छ तथा माला-फूलों से भव्य स्वागत किया गया। इस सफल और सराहनीय कार्य के लिए कार्यक्रम में आए सभी जनता जनार्दन व स्वजातीय बंधूओं का बिरहा आयोजक समित के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × four =