मुंबई: महाराष्ट्र राज्य के मुख्याध्यापक, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग आज अंततः लागू हो गया। अनुदानित अशासकीय विद्यालयों के पूर्णकालिक शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए सुधारित वेतन लागू किये जाने संबंधी जीआर आज प्रसिद्द हुआ है। इस खबर से राज्य के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों में ख़ुशी का माहौल छा गया है।
इस अवसर पर राज्य शिक्षामंत्री विनोद तावड़े ने अपने ट्ववीट में लिखा ,
“बेहद खुश हूँ कि महाराष्ट्र के शिक्षक अब 7 वें वेतन आयोग का लाभ उठा सकते हैं। शिक्षा विभाग ने इसे रिकॉर्ड समय में सही मायने में वितरित किया, जो पहले कभी नहीं किया गया था। मैं शिक्षकों के सुख और समृद्धि की कामना करता हूं क्योंकि वे महाराष्ट्र के भविष्य के शिल्पकार हैं !”
इस शासन निर्णय से राज्य के खाजगी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय, कनिष्ठ महाविद्यालय, अध्यापक महाविद्यालय व सैनिक विद्यालयों के पूर्णकालिक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को सातवे वेतन आयोग के अनुसार सुधारित वेतनश्रेणी का लाभ मिलेगा।
आज प्रसिद्ध हुए इस शासन निर्णय से राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ ही शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को भी सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा।