मेरे हाथों में सत्ता दीजिए, फिर देखिए किस तरह चमत्कार करता हूँ – राज ठाकरे

राज ठाकरे

गणेश जाधव | NavprabhatTimes.com

पुणे: “मैं आचार संहिता का इंतज़ार कर रहा हूँ। हर बार आते ही बोलना चाहिए, ऐसा नहीं है। इससे लोग ऊब जाते हैं। इसलिए आचारसंहिता लगने के बाद मैं आपसे वार्तालाप करनेवाला हूँ। अपनी बातों का तोपखाना मैंने तैयार कर लिया है, मैं केवल आचारसंहिता का इंतज़ार कर रहा हूं।” ऐसा मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने पुणे में एक भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कहा।

राज ठाकरे

पुणे के कोंडवा में स्व. राजेंद्र बाळासाहेब लोणकर ई-लर्निंग स्कूल प्रकल्प का भूमिपूजन कार्यक्रम मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के हाथों सम्पन्न हुआ। इस दौरान महानगरपालिका के मनसे के गटनेता वसंत मोरे, स्थानिक नगरसेवक साईनाथ बाबर, पूर्व नगरसेविका आरती बाबर, रूपाली पाटील, शेखर लोणकर, किशोर शिंदे, आजी-माजी पदाधिकारी तथा अंग्रेजी माध्यम के श्री संत गाडगे महाराज अंग्रेजी माध्यम के मुख्याध्यापक राहुल जाधव व सर्व शिक्षकगण उपस्थित थे।

राज ठाकरे ने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “मेरे दोनों नगरसेवक साईनाथ वसंत मोरे तथा साईनाथ बाबर पुणे महानगरपालिका में अच्छा काम कर रहे हैं। पुणे नगरपालिका में 162 नगरसेवक हैं। यदि पुणे महानगरपालिका में मनसे के नगरसेवक चुनकर आते हैं, तो यह एक चमत्कार होगा और यह चमत्कार यहां की जनता को करना है। यदि आप परिवर्तन चाहते हैं तो मेरे हाथ में सत्ता देकर देखिये कि मैं किस तरह चमत्कार करता हूँ।”

राज ठाकरे

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें