500 और 1000 के नोट बंद होने की ख़बर से बाज़ार में अफरा-तफ़री का माहौल

पंकज वर्मा,

500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने की खबर आते ही बाजार में जैसे अफरा-तफ़री मच गई है। जहाँ गरीब व मध्यम वर्गीय अपने 500 और 1000 रुपये के नोट लेकर बाजार में खरीदारी करने निकले, पर दुकानदारों ने 500 और 1000 रुपये के नोट लेने में अपनी ससमर्थता व्यक्त की; वहीं काला धन संग्रह करने वाला वर्ग जैसे सकते में आ गया है।

प्रधानमंत्री ने 500 और 1000 रुपये के नोट को मंगलवार आधी रात से अमान्य घोषित करते हुए इस निर्णय के कारण उत्पन्न स्थितियों को देखते हुए 11 नवंबर की मध्यरात्रि तक कुछ खास व्यवस्थाएं भी की हैं।

कैसे बदले जा सकते हैं 500-1000 रुपये के पुराने नोट..?

इसके तहत अस्पतालों, सार्वजनिक क्षेत्र के पेट्रोल एवं सीएनजी गैस स्टेशनों, रेल यात्रा टिकट काउंटरों, शवदाह गृहों, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को 11 नवंबर की मध्यरात्रि तक छूट रहेगी। दुग्ध बिक्री केंद्रों, पेट्रोल एवं सीएनजी स्टेशनों आदि को स्टॉक एवं ब्रिकी का रजिस्टर रखना होगा। उन्होंने कहा कि 100 रुपये, 50 रुपये, 20 रुपये, 10 रुपये, 5 रुपये, एक रुपये के नोट और सभी सिक्के प्रचलन में रहेंगे और वैध होंगे।

कल बैंक बंद रहेगा, अगले दो दिनों तक कुछ एटीएम भी काम नहीं करेंगे

प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल शुरुआत के दिनों में खाते से धनराशि निकालने पर प्रतिदिन 10 हजार रुपये और प्रति सप्ताह 20 हजार रुपये की सीमा रखी गई है। पीएम मोदी ने 2000 रुपये और 500 रुपये के नए नोट जारी किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में 4000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे और 25 नवंबर से 4000 रुपये की सीमा में वृद्धि की जाएगी।

यह हैं 500 और 2000 रुपये के नए नोट जो जल्‍द किए जाएंगे जारी

पीएम मोदी ने कहा कि प्रारंभ में एटीएम से प्रतिदिन प्रति कार्ड 2000 रुपये निकाले जा सकेंगे. नई व्यवस्था के कारण पेश आने वाली कुछ परेशानियों का जिक्र करते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आतंकवाद, कालाधन, जाली नोट के गोरखधंधे, भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में देश की जागरुक जनता कुछ दिनों तक इस असुविधा को झेल लेगी।

देखें इस अहम फ़ैसले का विडियो – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम सन्देश

1 COMMENT

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें