मुंबई: एजबेस्टन में इंग्लैंड और टीम इंडिया 30 जून को आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बहुत महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जगह पक्की करनी है तो टीम इंडिया को हराना होगा वहीं भारत भी इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेगा।
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नासिर हुसैन ने ट्विटर पर एक प्रश्न पूछा जो पाकिस्तानी फैंस से था! सवाल क्या था वह भी जान लीजिए? नासिर हुसैन ने पाकिस्तानी सपोर्टर से पूछा कि रविवार को इंग्लैंड और भारत के मैच में वह किसको समर्थन कर रहे हैं?
- एक पाकिस्तानी फैन ने लिखा कि 1987 की आजादी की जंग हमने साथ मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी थी।
- दूसरे फैन ने लिखा- हम अपने पड़ोसी देश से प्यार करते हैं और हम भारत को सपोर्ट करेंगे।
- तीसरे फैन ने लिखा- भारत को सपोर्ट करने के दो कारण है, पहला में हमारे पड़ोसी हैं और दूसरा कि वह क्रिकेट को लेकर जुनूनी है।
- चौथे फैन ने लिखा- पाकिस्तान की आशा जीवित रखने के लिए हम भारत को सपोर्ट करेंगे।
गौरतलब है कि 30 जून को पाकिस्तानी फैंस टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए नजर आएंगे। इसका कारण एक ये भी है कि अगर इंग्लैंड जीतता है तो पाकिस्तान सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगा।