केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल और पुलिस की सक्रियता ने बचाई 40 जिंदगी

कानपुर: पनकी क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने पर बताया जा रहा है कि टैंकर में केमिकल भरने के दौरान शार्ट सर्किट से आग लगी है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग को काबू करने का प्रयास किया।

कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत साइड नंबर 2 में स्थित केमिकल फैक्ट्री में अचानक से लगी आग की लपटों को देखकर इलाकाई क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की लपटों ने इतना भयानक रुप ले लिया कि उसने आस पास की दो फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आसपास की दो फैक्ट्रियों में आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। हालांकि खबर लिखने तक किसी मजदूर के हताहत होने की खबर सामने नही आई। आग लगने और आग का भयानक रूप लेने का कारण पूछने पर फैक्ट्री कर्मचारियों और इलाकाई लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में केमिकल से भरे ड्रमों के चलते आग ने अपना विकराल रूप ले लिया था। पनकी थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज अमित सहित दर्जनों की संख्या में मौजूद हमराहियों की सक्रियता के चलते फैक्ट्री के अंदर मौजूद लगभग 40 कर्मचारियों को बचा लिया गया। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया की केमिकल फैक्ट्री में आग लग जाने पर हम दर्जनों हमराहीयों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके पर ही लगभग 8 दमकल की गाड़ियां मौजूद रही थी, जिस कारण दमकल की गाड़ियों और  पुलिस की सक्रियता के चलते आग पर काबू पा लिया गया और कोई भी जनहानि नहीं हुई  है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें