अलीगढ़ । महाशिवरात्रि के पावन त्यौहार पर चारों ओर बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते नजर आ रहे हैं। गंगाघाट से रंग-बिरंगी कांवड़ भर कर कांवड़िये बिना दुख-दर्द की परवाह किए भक्ति-भाव से शिव के द्वार पहुंचने को उत्सुक दिखे। समाजसेवियों ने भी जगह-जगह शिविर लगा कर खान-पान के अलावा कांवड़ियों की हर जरूरत का ध्यान रखा।
महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए भक्त जलाभिषेक के लिए रामघाट रोड पर कावड़ियों की भारी भीड़ है। कहीं-कहीं तो जाम जैसी स्तिथि का सामना कर पड़ रहा है। पुलिस फोर्स भी कड़ी मशक्कत कर वाहनों को निकलवा कर रोड को सुचारू रखने में सहायक सिद्ध हो रही है वही समाजसेवियों और भक्तों ने कई जगह कांवड़ियों की सेवा के लिए कैंप आदि लगाए। शिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए गंगाघाट व हरिद्वार से लाखों भक्त कांवर लेकर आ रहे हैं। जनपद में हाईवे पर कांवरियों की भारी भीड़ है। अलीगढ़ में सड़कों पर कावड़ियों के जत्थे बम भोले की जयकार करते हुए तेज गति से अपने घरों की ओर बढ़ रहे हैं। कई स्थानों पर स्थापित किए अस्थाई भंडारों में भोजन व विश्राम के बाद पुनः अपनी मंजिल की ओर कांवड़िए तेजी से बढ़ रहे हैं। गंगाघाट व हरिद्वार से कांवर लेकर आ रहे कांवड़ियों ने बताया कि वह गंगाजल लेकर पैदल ही यात्रा कर रहे हैं और अपने शिवालय पर पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह भारी मात्रा में सुरक्षा बल मौजूद है।