अलीगढ़ । स्वच्छ भारत अभियान को लेकर केंद्र और राज्य सरकार शहरों में स्वच्छता बनाये रखने के लिए भरपूर प्रयास कर रही हैं। सफाई के लिए सरकार ने प्रदेश के सभी नगर निगमों और नगर पालिकाओं में पर्याप्त धन भी उपलब्ध कराया है, लेकिन नगर निगम में पर्याप्त धन आने के बावजूद भी यहां कूड़े के ढेर जगह जगह देखने को मिल रहे हैं।
आपको बता दें अलीगढ़ के कुंदन नगर की गली नम्बर 4 में इस समय गन्दगी का अम्बार फैला हुआ है। यहां प्रतिदिन नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी तो आती है, परंतु गली में सिर्फ कुछ ही घर ऐसे हैं, जो कूड़ा गाड़ी में कूड़ा डालते हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि गली में ही एक खाली प्लॉट मौजूद है, जहाँ पर बाकी के सभी घर के लोग कूड़ा फेंक देते हैं। नगर निगम की गाड़ी को 50 रुपये देने के चक्कर मे मोहल्ले वालों ने खाली प्लॉट को ही कूड़ादान बना दिया है। लोगों ने बताया कि कूड़े से फैल रही बदबू और गन्दगी के कारण बीमारी फैलने के साथ काफी दिक्कतें भी हो रहीं हैं। गन्दगी से परेशान मोहल्ले के लोगों ने कई बार नगर निगम अधिकारियों से फोन कर शिकायत की और स्तिथि के फोटोज व वीडियो भेज उन्हें अवगत भी कराया, परन्तु किसी भी अधिकारी ने कोई कार्यवाही नहीं की। यहाँ के लोगों ने नगर निगम पर कई सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या नगर निगम शिकायतें नोट कर सिर्फ दिखावा ही करतें है? जब स्मार्ट सिटी और स्वस्थ सिटी बनाने के नाम पर लाखों का बजट दिखाया जा रहा है, तो ये गन्दगी के ढ़ेर क्यों? नगर निगम के अधिकारी जनता की शिकायतें सुनकर भी अनसुनी क्यों कर रहें हैं?