अलीगढ़ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा पास बजट से प्रसन्नता जताते हुए मिष्ठान वितरण कर अपनी खुशी को जताया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ के द्वारा छात्र हितैषी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जो बजट पेश किया गया है और बजट में अलीगढ़ को राज्य विश्वविद्यालय के लिए पैसा आवंटन किया गया है, उसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जोरदार स्वागत कर स्वीकार किया।
आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की। वहीं प्रदेश सहमन्त्री सीटू चौधरी ने कहा कि पूर्व की सरकार ने अलीगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय की घोषणा तो की थी, लेकिन उस विश्वविद्यालय के लिए बजट घोषित नहीं किया गया था। उन्होंने कहा आज प्रदेश की छात्र-हितैषी सरकार ने अलीगढ़ के छात्रों की समस्याओं को देखते हुए विश्वविद्यालय की घोषणा की और आज राज्य विश्वविद्यालय के लिए बजट में पैसा भी घोषित कर दिया। अब जल्द से जल्द अलीगढ़ के छात्रों को आगरा विश्वविद्यालय से मुक्ति मिल सकेगी। इस दौरान प्रमुख रूप से विभाग संगठन मन्त्री योगेन्द्र वर्मा, अमित चौधरी, अखिलेश गौतम, अकुर शर्मा, अजीत चौधरी, गौरव, अरून, हरेन्द्र, अभय, विपुल, जतिन, प्रदीप आदि रहे