हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, आठ पुलिसकर्मी शहीद

कानपुर। चौबेपुर थाना अंतर्गत बिकरु गाँव में गुरुवार देर रात हत्या समेत कई शातिर मामलों में संलिप्त हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई। जिस दौरान एक डीएसपी, एक थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मी मौके पर शहीद हो गए। घटना के बाद गाँव मे बड़ी संख्या में पुलिस और एसटीएफ तैनात कर दी गई।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बिकरु गाँव निवासी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर हत्या समेत कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। जिसके कई बार जमानत से छूटने के बाद भी शातिर हिस्ट्रीशीटर घटनाओं को अंजाम देता रहा। जिसके बाद शातिर विकास पर 25 हजार रुपए का इनाम भी रख दिया गया है। गुरुवार देर रात भारी संख्या में पुलिस बल अपराधी विकास दुबे को पकड़ने उसके गांव गई।

उसी दौरान हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे समेत उसके साथियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान मोर्चा संभालते हुए (बिल्हौर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्र, शिवराजपुर थानाध्यक्ष महेश यादव, मंधना चौकी प्रभारी अनूप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक नेबु लाल, आरक्षी जितेंद्र पाल, सुल्तान सिंह, बबलू कुमार, राहुल कुमार) आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। वहीं उसी दौरान बिठूर थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह सहित कई पुलिस कर्मी गम्भीर घायल हो गए, जिन्हें फौरन उपचार हेतु रीजेंसी अस्पताल भर्ती किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एडीजी जयनारायण सिंह सहित, आईजी मोहित अग्रवाल, एसएसपी दिनेश कुमार पहुँचे और गाँव में भारी पुलिस बल सहित एसटीएफ को तैनात कर दिया गया। सरकारी सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार सुबह हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के दो साथी प्रेमप्रकाश पांडेय और अतुल दुबे पुलिस मुड़भेड़ में ढेर हो गए। एडीजी जयनारायण सिंह बताया कि कॉम्बिंग जारी है, आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास करने के साथ बड़ी कार्यवाई की जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बॉर्डर सील कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने के बाद सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया।

2 COMMENTS

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें