कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. तमाम सरकारी कवायदें भी कोरोना की रफ्तार थामने में कामयाब होती नजर नहीं आ रही हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले 8 लाख के पार पहुंच गए हैं.
कोरोना से संक्रमण के मामले 8 लाख 20 हजार 916 हो गए हैं. देश में मृतकों की तादाद भी अब 22 हजार 163 हो गई है. अब तक 5 लाख 15 हजार से अधिक संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया, “कोविड-19 के मरीजों का रिकवरी दर 63 फीसदी है और मृत्यु दर महज 2.72 फीसदी. हम केसों की संख्या को लेकर चिंतित नहीं हैं. हम टेस्टिंग बढ़ा रहे हैं ताकि अधिकतर केसों की पहचान हो सके और उनका इलाज हो सके.”
करीब 2.7 लाख टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं. देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्टेज को नकारते हुए हर्षवर्धन ने कहा, “इतना बड़ा देश होने के बावजूद हम कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में नहीं पहुंचे हैं.” आईसीएमआर के मुताबिक 11 जुलाई तक देश में 1 करोड़ 10 लाख 24 हजार 491 नमूनों की जांच की गई .