दुनियाभर में जारी हैं कोरोना वायरस का तांडव, अमेरिका में 24 घंटे में 70 हजार नए केस आए सामने

कोरोना वायरस

दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस के संकट से सबसे ज्यादा पीड़ित अमेरिका है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 70,000 से ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं, जो किसी भी देश में महामारी शुरू होने के बाद सबसे बड़ा उछाल है।

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अब तक 3,183,856 लोग कोरोना से पीड़ित हैं.सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में दुनियाभर में सबसे अधिक संक्रमण 3,182,385 और उससे हुई मौत 134,073 के साथ सर्वाधिक प्रभावित देश है। ब्राजील 1,800,827 संक्रमण के मामलों और 70,398 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

वहीं सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की दृष्टि से भारत तीसरे (8,20,916) स्थान पर है, और उसके बाद रूस (712,863), पेरू (319,646), चिली (309,274), ब्रिटेन (289,678), मेक्सिको (289,174), स्पेन (253,908), ईरान (252,720), दक्षिण अफ्रीका (250,687), पाकिस्तान (243,599), इटली (242,639), सऊदी अरब (226,486), तुर्की (210,965), फ्रांस (208,015), जर्मनी (199,332), बांग्लादेश (178,443), कोलंबिया (133,973), कनाडा (108,959) और कतर (102,630) है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें