कानपुर दक्षिण। नौबस्ता क्षेत्र अंतर्गत बकतौरी पुरवा में कई वर्षों पूर्व बनी सड़क अब जर्जर हो चुकी है। जिसके चलते सड़क के निर्माण हेतु आखिरकार बजट पास हो गया और निर्माण होने से पूर्व करीब सात सौ मीटर सड़क का क्षेत्रीय पार्षद द्वारा भूमि पूजन किया गया।
वार्ड 87 पार्षद मेनका सिंह सेंगर के मुताबिक कई वर्षों पूर्व बनी सड़क के जर्जर होने पर स्थानीय लोगों को काफी समस्याएं हो रहीं थी। जिसे देखते हुए कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के सान्निध्य में सत्या नेत्र चिकित्सालय से बकतौरी पुरवा को जाने वाली करीब सात सौ मीटर सड़क का बजट पेश किया गया है। हालांकि शनिवार को इस सात सौ मीटर आरसीसी सड़क का पार्षद मेनका सिंह द्वारा भूमि पूजन किया गया। उन्होंने बताया कि बारिश का मौसम खत्म होते ही इस सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इस सड़क के किनारे दोनों तरफ इंटरलॉकिंग पाथवे भी बनेगा। जिसमें पैदल आने जाने वालों को राहत मिलेगी। सड़क भूमि पूजन के दौरान पंकज तोमर, अनिल बाजपेई, सुनील गुप्ता, अजय सिंह, सोनू, विनोद, राजेश, नीरज, आलोक पाण्डेय सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।