कोरोना के आकड़ो को लेकर राहुल गाँधी ने की अब तक की सबसे बड़ी भविष्यवाणी, कहा, इस हफ़्ते…’

राहुल गाँधी

देश में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति के बीच तीसरे दिन 28 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 9.06 लाख के पार पहुंच गया है और इस दौरान 550 से अधिक लोगों की मौत हुई है। कोरोना के हर रोज बढ़ते केस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक चार्ट शेयर किया है.

राहुल ने सवाल पूछते हुए लिखा कि क्या कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत सही पोजिशन में है? राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, “इस हफ़्ते हमारे देश में आंकड़ा 10,00,000 पार कर जाएगा।” इस दौरान उन्होंने एक खबर भी सांझा की है, जिसमें दावा किया गया है कोरोना को लेकर देश में हालात बद से बदतर होने वाले हैं।

दरअसल हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर ठोस क़दम नहीं उठाया गया तो कोरोना वायरस की महामारी बद से बदतर होती जाएगी।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें