भारत में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में दर्ज हुए रिकॉर्ड तोड़ मामले

कोरोना

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। विभिन्न राज्यों से मिले आंकड़ों की मानें तो हिंदुस्तान में अब तक कोविड-19 के 9 लाख से ज्यादा मुद्दे हो गए हैं। देश में 24 घंटे में कोरोना के 28 हजार 701 नए मरीज मिले जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख 78 हजार 254 हो गई थी, लेकिन अब ये आकड़ा 9 लाख से ज्यादा हो गया हैं.

पिछले 24 घंटों में देशभर में 18,850 लोग रिकवर हुए हैं, जिससे कोविड-19 से रिकवर हुए मामलों की कुल संख्या 5,53,470 हो गई है। आज रिकवरी रेट बढ़कर 63.02% हो गई है। 19 राज्यों में रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से बेहतर है।

दिल्ली में 1246 कोविड-19 मामले सामने आए, 1344 रिकवर/डिस्चार्ज/पलायन और 40 मौतें भी दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,740 हो गई, जिनमें 91,312 रिकवर/डिस्चार्ज/पलायन और 3,411 मौतें शामिल हैं। केरल में आज 449 नए कोविड-19 मामले सामने आए और 2 मौतें हुईं। केरल में मृत्यु दर 0.39% है जो अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें