देश में कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 34,884 नए मामले सामने आए हैं और 671 मरीजों की मौत हुई हैं।
देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,38,716 हो गई है, जिसमें 3,58,692 सक्रिय मामले, 6,53,751 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 26,273 मौतें शामिल हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34 हजार, 884 मामले सामने आए हैं, जिसके चलते कुल पॉजिटिव मामले की संख्या 10 लाख, 38 हजार, 716 पहुंच गई है।
इनमें से 3 लाख 58 हजार 692 सक्रिय मामले हैं और 6 लाख 53 हजार 751 ठीक हो गए हैं। इसके अलावा कुल मौतों का आंकड़ा 26 हजार 273 पहुंच गया है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि:” दुनिया की दूसरी सर्वाधिक आबादी वाले देश भारत में प्रति दस लाख में 727.4 मामले हैं जो कुछ यूरोपीय देशों की तुलना में चार से आठ गुना कम हैं।”