बिना पेट्रोल के सिंगल चार्ज में 75KM का सफर तय करेगा 44 हज़ार रुपये का ये शानदार स्कूटर

इलेक्ट्रिक वीइकल्स के इस्तेमाल को देश में तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारे जा रहे हैं। अब Gemopai Electric ने एक नया ई-स्कूटर लॉन्च किया है।Gemopai Miso इसका नाम हैं.

Goreen E-Mobility और Opai Electric का जॉइंट वेन्चर है. इस स्कूटर की कीमत 44,000 रुपये है. इसमें हेक्सा हेडलाइट्स, LED बैटरी इंडिकेटर दिया गयै है. स्कूटर में 1KW डिटैचेबल Li-ion बैटरी दी गई है.

सिंगल चार्ज में चलेगी 75KM- कंपनी 3 साल के लिए 12 सर्विसेज तक मुफ्त देगी. कंपनी का दावा है कि Miso इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 75KM की दूरी तय कर सकती है. इस स्कूटर को देशभर में 60 से भी ज्यादा डीलरशिप हैं जहां से इन्हें खरीदा जा सकता है.

3 कलर ऑप्शन- यह स्कूटर 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसमें फेयररी रेड, डीप स्काई ब्लू, लूशियस ग्रीन और सनसेट ऑरेंज कलर ऑप्शन शामिल हैं.कोरोना वायरस संकट में एक सीट वाला स्कूटर सुरक्षित यात्रा विकल्प पेश करता है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें