अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नज़दीक है. सियासत अपने पूरे शबाब पर पहुंच चुकी है. मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने उलूल जुलूल बयानों के चलते पूरे कार्यकाल के दौरान सुर्खियों में छाए रहे हैं.
अब चुनाव प्रचार के दौरान भी डोनाल्ड ट्रंप की अकड़ और घमंड साफतौर पर देखने को मिल रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर देने के लिए सामने जो बाइडेन हैं.अमेरिका में नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को देश का ”पहला” नस्लीय राष्ट्रपति बताया है।
सेवा कर्मचारी अंतरराष्ट्रीय संघ द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में उन्होंने यह बयान दिया। कार्यक्रम के दौरान जब एक व्यक्ति ने कोरोना वायरस को लेकर नस्लवाद और राष्ट्रपति के इसे ”चीनी वायरस” बताने के संदर्भ में शिकायत की तो बाइडेन ने ट्रम्प की आलोचना की और ”नस्लवाद फैलाने” के लिए उन पर निशाना साधा।