हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कोरोना के मरीज़ों की तादाद में मुसलसल इज़ाफा देखने को मिल रहा है. साल 2019 के आखिर में आए इस वायरस से अब तक दुनिया भर में डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग मुतास्सिर हो चुके हैं.
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में इस वक्त कोरोना वायरस के 1,50,77,182 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक 6 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
चीन के वुहान से इस वायरस की शुरुआत हुई थी, लेकिन इससे सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है। अमेरिका में लगभग 1,42,073 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 39 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां पर साढ़े 21 लाख लोग संक्रमित हैं और अब तक वहां 81 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
नेपाल कोरोना के 100 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार से देश से लॉकडाउन को हटा लिया गया है। यहां पर 24 मार्च से लॉकडाउन था।ब्राजील राष्ट्रपति जेर बोल्सोनारो का कोरोना टेस्ट एक बार फिर पॉजिटिव आया है। यह टेस्ट उन्होंने मंगलवार को कराया था।