CRPF के 82वें स्थापना दिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे अमित शाह

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 82वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि,”सीआरपीएफ हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखने में सबसे आगे है।”

आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे से होगी, जिसमें त्रिगंजा पार्क में शहीदों को सलामी देकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सीटीसी आइजी बीएस चौहान, आरटीसी डीआइजी राजेश ढकरवाल, ग्रुप केंद्र डीआइजी आरएस रावत सहित सभी राजपत्रित अधिकारी कर्मचारी और जवान उपस्थित रहेंगे।

बता दें कि इस स्थापना दिवस के परंपरागत कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिसटेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।27 जुलाई, 1939 को सीआरपीएफ की क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस (सीआरपी) के रूप में अस्तित्व में आई थी। 28 दिसंबर, 1949 को इसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) बना दिया गया।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें