बड़ी खबर: देश में कोविड-19 का भयावह दृश्य आया सामने, अबतक 14 लाख से ज्यादा लोग हुए संक्रमित

भारत में कोरोना की रफ्तार जारी है।देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 49,931 नए केस सामने आए हैं और 708 लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 14 लाख 35 हजार 453 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 32,771 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लाख 17 हजार 568 लोग ठीक भी हुए हैं। इस समय देश में 4 लाख 85 हजार लोगों का इलाज चल रहा है।

हालांकि 9 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं। कुल आंकड़ों को मिला लें तो भारत में कोरोना के कुल केस 14 लाख को पार कर गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 32 हजार के पार हो गई है।ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 9 लाख के पार हो गई। 24 घंटे में 31 हजार 501 संक्रमित ठीक हुए। रिकवर हुए मरीजों की संख्या अब 9 लाख 18 हजार 734 हो गई है। इस बीच, संक्रमण से 32 हजार 810 मरीजों की मौत भी हुई। बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 9431 मामले महाराष्ट्र में आए। 7627 नए मरीजों के साथ तमिलनाडु दूसरे नंबर पर रहा।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें