कोरोना संकट के बीच बुश फायर के कारण इस देश में 3 अरब जानवरों की हो सकती हैं मौत

साल 2019-20 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग थी. इस आग के कारण तीन अरब जानवर प्रभावित हुए थे. इसका खुलासा एक रिसर्च से हुआ है. रिसर्च में ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी इस आग को आधुनिक इतिहास की सबसे खराब आपदाओं में से एक बताया गया है.

2019 के आखिर और 2020 के शुरू में ऑस्ट्रेलिया के जंगलों और सूखे से प्रभावित जमीन के एक लाख 15 हजार स्क्वॉयर किलोमीटर से ज्यादा (44 हजार स्कवॉयर मील) हिस्से पर आग लगी थी. जिसके नतीजे में 30 लोगों की मौत और हजारों घर तबाह हो गए थे. ये घटना ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में सबसे लंबी और विस्तृत बुश फायर सीजन था. वैज्ञानिकों ने बुश फायर को जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का नतीजा करार दिया.

इससे पहले जनवरी में किए गए अध्ययन में बताया गया था कि आग ने न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के पूर्वी राज्यों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया. जिसके चलते एक अरब जानवरों की मौत हो गई. सर्वे से संबधित सिडनी यूनिवर्सिटी की वैज्ञानिक लिली वेन एडिन ने बताया कि अध्ययन में पूरे महाद्वीप में आग लगने के जोन को कवर किया गया.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें