बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना को देखते हुए बिहार सरकार ने 31 जुलाई तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया है. बिहार सरकार ने लॉकडाउन को 17 अगस्त तक बढ़ा दिया है.
गाइडलाइन के मुताबिक, सरकारी दफ्तर 50 फीसदी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ काम करेंगे. वाणिज्यिक और निजी कार्यालयों को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ खोला जाएगा.सरकार ने लॉकडाउन को और 16 दिन के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि, बाद में एएनआई ने अपने अपने दावे को वापस ले लिया.
इससे पहले 14 जुलाई को बिहार सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया था.बता दें कि देश में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार चली गई है. महज दो दिन पहले ही यह आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंचा था. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,88,029 हो गई है.