देशभर में कोरोना महामारी का संकट लगातार गहराता जा रहा है। दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। वहीं इस बीच अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र की एक गर्भवती महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके साथ ही रामजन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें क्वारनटीन कर दिया गया है।
पुजारी प्रदाप दास के अलावा राम जन्म भूमि की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि यहां 16 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ देश के तमाम गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे. भूमि पूजन के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है.