अगर आप अपने दुबलेपन से तथा कमजोर शरीर से परेशान है। तथा आप अपने शरीर को हष्ट-पुष्ट बनाना चाहते हैं। तो अपने रेगुलर खाने के साथ अतिरिक्त कैलोरी जोड़ें ताकि आपके शरीर को और ज्यादा कैलोरी मिल सके. जैसे की आप अपने नियमित खाने के साथ दूध केले आदि का सेवन अवश्य करें.
महिलाओं के लिए केला खाना ज्यादा फायदेमंद हैं क्योंकि इससे उनकी हड्डियां मजबूत होती हैं. इतना ही नहीं, केले में मौजूद पोटैशियम डायट में मौजूद नमक की अधिक मात्रा को कंट्रोल कर सकता है.
रिसर्च के मुताबिक, केला खाने से डिप्रेशन दूर होता है. केले में मौजूद प्रोटीन से ना सिर्फ मूड बेहतर होता है बल्कि आपका अच्छा महसूस करते हैं.
केले में मौजूद विटामिन बी6 से ब्लड ग्लूकोस नियंत्रित होता है जिससे पीरियड्स के दौरान होने वाला दर्द कम होता है.केले में मौजूद आयरन से एनिमिया की शिकायत दूर होती है.केले में मौजूद फाइबर से कब्ज की समस्या दूर होती है.हैगओवर से निजात पानी है तो भी केला और शहद साथ में खा सकते हैं.