बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की मौत के बाद से कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की ड्रग्स एंगल को लेकर जांच जारी है। अब इसी कड़ी में NCB ने सोमवार को एक्टर अर्जुन रामपाल के मुंबई स्थित घर पर छापेमारी की। इस दौरान रामपाल के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया।
खबरें हैं कि एजेंसी ने ड्रग्स मामले से जुड़े तार ढूंढने के लिए अर्जुन रामपाल के घर की तलाशी ली गई है। इससे एक दिन पहले ही रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर पर भी छापा मारा था। इस छापे में एजेंसी को कॉमर्शियल क्वांटिटी में ड्रग्स मिली और इस कारण उनकी पत्नी शबाना सईद को गिरफ्तार किया गया। सोमवार को फिरोज नाडियाडवाला एनसीबी के सवालों का सामना करने के लिए एनसीबी ऑफिस पहुंचे।
दरअसल बॉलीवुड ड्रग्स रैकेट के मामले में अर्जुन रामपाल का नाम कई बार उछल चुका है। इस मामले की जांच कर रही NCB ने ड्रग्स रखने और खरीद-फरोख्त करने के जुर्म में पहले ही अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड ग्रैब्रिएला डिमेट्रिएड्स के भाई अगिसियालोस को फिर से हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा एनसीबी ने धर्मा प्रॉडक्शंस के पूर्व एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर क्षितिज प्रसाद को एक अन्य मामले में भी गिरफ्तार किया है।