93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की रेस में भारत की ओर से भेजी गई आधिकारिक एंट्री ‘जल्लीकट्टू’ टॉप 15 की रेस से बाहर हो चुकी है। बता दें कि इसे बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया था। एकेडमी ने अवॉर्ड की दौड़ में शॉर्टलिस्ट हुई फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है।
‘जल्लीकट्टू’ से भारत को काफी उम्मीदें थीं. ये फिल्म शकुंतला देवी, शिकारा, गुंजन सक्सेना, भोंसले, गुलाबो सिताबो, सीरियस मैन, बुलबुल, कामयाब, द पिंक स्काई जैसी फिल्मों को पछाड़कर ऑस्कर नॉमिनेशन में पहुंचीं थी.
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान को विदेशी भाषा फिल्म कैटगरी में नॉनमिनेशन मिला था. यह सभी फिल्म अवार्ड जीतने में नाकाबयाब रहीं.
इस फिल्म की कहानी शुरु होती है कलन वर्के से जो कि एक कसाई है. भैंसे के मांस के लिए पूरा गांव कलन पर ही निर्भर है. वहीं एक दिन एक भैंसा रस्सा तोड़कर भाग जाता है और पूरे गांव में तबाही मचाता है. वहीं इसके साथ साथ गांव की समस्याओं पर भी प्रकाश डाला गया है.