Realme यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी, जनवरी तक मार्किट में लांच होगा Realme X7 Pro 5G

Realme X7 Pro 5G को जनवरी में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लेकिन अभी कंपनी ने किसी लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। Realme X7 5G देश में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 5G चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा। रियलमी एक्स7 सीरीज लॉन्च से पहले मीडियाटेक ने डाइमेंसिटी 800U और डाइमेंसिटी 1000+ चिपसेट देश में लॉन्च कर दिए हैं।

रियलमी एक्स7 प्रो की ताइवान में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था, एक 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत TWD 14,990 (लगभग 39,000 रुपये) है। वहीं दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत TWD 13,990 (लगभग 36,500 रुपये) है।

रियलमी 7 5जी के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत TWD 9,990 (लगभग 26,000 रुपये) है। दोनों ही स्मार्टफोन की बिक्री ताइवान में 1 जनवरी से शुरू होगी।रियलमी एक्स7 प्रो चीन में इन्हीं स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च हुआ था, जिसमें डुअल-सिम (नैनो) Realme X7 Pro एंड्रॉइड 10 पर आधारित Realme UI पर चलता है।

इसमें 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 91.6 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और पांचवी जनरेशन का कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन शामिल है। यह 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें