Unlock 5: अक्टूबर माह के पहले दिन घरेलू रसोई गैस ने आम आदमी की बढाई मुश्किलें, जानिए नया रेट

घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए इस माह भी अच्छी खबर है। तेल कंपनियों ने घरेलू रसोईं गैस सिलेंडर  दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। मासिक रेट रिवीजन के बाद उत्तर प्रदेश में बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2किलो) और पांच किलो वाले छोटू सिलेंडर (घरेलू) के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 32 रूपये की बढ़ोतरीर की गई है। राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1133.50 रुपये से बढ़कर1166 रुपये जा पहुंची है। किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 32 रुपये का इजाफा किया गया है। 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 594 रुपये निर्धारित रही है।

कोलकाता में 19 किलो वाले एलजीपी रसोई सिलेंडर कीकीमत 1196 रपुये से बढ़कर 1220 रुपये हो गई है। यहां पर कीमतों में 24 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।चेन्नई में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1250 रुपये से बढ़कर 1276 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। यहां सिलेंडर के दामों में 26 रुपये का इजाफा हुआ है।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें