महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, मरीजों की संख्‍या 2 लाख के पार, 6555 नए मामले दर्ज

कोविड-19

मुंबई: राज्य में बीते 24 घंटों में 6555 नए मामले सामने आने के बाद संकमित मरीजों का आंकड़ा  2,06,619 तक पहुंच गया और 151 की मौत दर्ज की गयी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्‍य में सक्रिय मरीजों की संख्‍या 86,040 है। अब तक कुल 8,822 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।  

मुंबई में रविवार को कोरोना के 1,311 नए मामले सामने आए और 69 मरीजों की मौत दर्ज की गई। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 84,125 तक पहुंच चुकी है, 55,883 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं और 4,896 की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है। 

मुंबई के धारावी इलाके में रविवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार इस इलाके में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2323 तक पहुंच चुकी है, जिसमें 551 मामले सक्रिय हैं और 86 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र की जेलों में बीते 24 घंटों में 31 कैदी और तीन जेल कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 4 जुलाई तक 415 कैदी और 162 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। महाराष्ट्र जेल विभाग के अनुसार अब तक 281 कैदी और 90 जेल अधिकारी इस संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि चार कैदियों की मौत हो चुकी है।   

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 लाख के पार पहुंच चुकी है। कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, हालांकि, संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों का आंकड़ा है। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होना वाला राज्य महाराष्ट्र है। अकेले महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख से ज्‍यादा है। 

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × four =