आनंदप्रकाश शर्मा | NavprabhatTimes.com
मुंशी प्रेमचंद एक ऐसे उपन्यासकार व कहानीकार हैं, जिन्हें हर कोई जानता है। उनकी कहानियां व रचनाएँ लोगों के ह्रदय को छू देती हैं। ऐसे महान साहित्यकार ‘मुंशी प्रेमचंद’ के जन्मदिवस के अवसर पर इस वर्ष ‘जनवादी लेखक संघ‘ की ओर से 31 जुलाई , 2017, सोमवार को शाम 4- 30 बजे, एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस मौके पर मुंशी प्रेमचंद के हिंदी साहित्य व समाज के लिए किए गए योगदान को याद किया जाएगा और साथ ही उनकी कुछ चुनिंदा कहानियों को भी प्रस्तुत किया जाएगा। यह कार्यक्रम रिलाएबल क्लासेस, ३२९, डी विंग, शांति शॉपिंग सेंटर, मीरा रोड में रखा गया है। इस अवसर पर कई प्रसिद्ध हस्तियां कार्यक्रम में भाग लेंगी।
जनवादी लेखक संघ ने इस कार्यक्रम में सभी साहित्यप्रेमियों को आमंत्रित किया है। आयोजकों ने लोगों से इस कार्यक्रम में शरीक होकर प्रेमचंद की अज़ीम विरासत से जुड़कर गंगा- जमना तहज़ीब व संस्कृति को मज़बूत करने का निवेदन किया है।