‘ बेटी बचाओ’ थीम के साथ माथेरान वैली इंग्लिश मीडियम स्कूल ने पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया अपना वार्षिकोत्सव

Navprabhat Times Breaking News

रायगड: भारत एज्यूकेशन सोसायटी संस्थान के माथेरान वैली इंग्लिश मीडियम स्कूल, माथेरान में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। संस्थान के अध्यक्ष और मुख्य अतिथि गोपाकुमार नायर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

उपाध्यक्षा कार्तिका नायर, सी.ई.ओ. शीला नायर, विवेक पिल्लई, रामचन्द्रन नायर, रामकृष्णन नायर, मुख्याध्यापिका रश्मि नायर और कार्यक्रम की सूत्र संचालिका एवं संस्थान की कोर्डिनेटर शोभना रविंन्द्रन ने कार्यक्रम में अपने सक्रिय सहभाग से चार चाँद लगा दिया।

इस कार्यक्रम का थीम ‘बेटी बचाओ‘ (सेव गर्ल चाइल्ड) रखा गया था। ग्रामीण इलाके में होने के बावजूद संस्थान द्वारा आधुनिक तकनीक एवं सामग्रियों को उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम के भव्य आयोजन, सटीक नियोजन एवं क्रियान्वयन से अतिथि, अभिभावक एवं विद्यार्थी मंत्रमुग्ध हो गए। विद्यार्थियों के सक्रिय सहभाग एवं शिक्षकों के अथक प्रयास की संस्थान के पदाधिकारियों ने खूब प्रशंसा की।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 − two =