सेल्फी हाज़िरी के निर्णय पर लगी रोक-विनोद तावडे

सेल्फी

इंद्रकुमार विश्वकर्माNavprabhatTimes.Com

मुंबई: राज्य के स्कूलों में सेल्फी के जरिए स्टूडेंट्स की उपस्थिति सुनिश्चित करने के आदेश का शिक्षकों व मुख्याधापक संगठनों के पुरज़ोर विरोध के बाद बुधवार को शिक्षण मंत्री विनोद तावड़े इस आदेश पर रोक लगा दी है। जनवरी माह के प्रथम सप्ताह से सभी विद्यालयों में इस नियम को लागू कर दिया गया था। परंतु इस निर्णय के खिलाफ शिक्षक और मुख्याध्यापक संगठन विरोध कर रहे थे। मंगलवार को शिक्षक परिषद ने  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से ‘सेल्फी नहीं चाहिए‘ इस संदर्भ में मुलाकात की। इसके पश्चात बुधवार को सेल्फी के संदर्भ में दिए गए आदेश को स्थगित कर दिया गया है।

स्टूडेंट्स को पढ़ाएं या सेल्फी निकालें

स्कूलों में सेल्फी के जरिए स्टूडेंट्स की उपस्थिति सुनिश्चित करने के आदेश का सभी शिक्षक व मुख्याध्यापक संगठन विरोध कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि अब वे स्कूल में स्टूडेंट्स को पढ़ाएं या सेल्फी निकालें। शिक्षकों ने सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि शिक्षा विभाग अब तक बेकार के जी.आर. निकाल चुका है, समझ में नहीं आ रहा है कि सरकार शिक्षकों से करवाना क्या चाहती है।

गौरतलब है कि सेल्फी के इस आदेश के पश्चात पूरे राज्य में इसका जोरदार विरोध हो रहा है। सरकार के आदेश की हर तरफ़ खिल्ली उड़ाई गई। लोगों ने यह भी प्रतिक्रिया दी कि ऐसे फैसलों का विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक व पूरे समाज पर इसका दुष्परिणाम हो सकता है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें