सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के ड्राइवर समेत दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सलमान खान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. सलमान खान ने हाल ही में फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग शुरू की है. इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पटानी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी.
वहीं खबर है कि केवल सलमान खान ने ही नहीं बल्कि पूरे खान परिवार ने खुद को 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेट कर लिया है. कोरोना पॉजिटिव निकले सलमान खान के स्टाफ मेंबर्स को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इस संबंध में सलमान और उनके परिवार के किसी सदस्य का कोई बयान नहीं आया है.
एक्टर के करीबी सूत्र ने को जानकारी दी है कि सलमान खान इस बात पर नजर बनाए हुए हैं कि उनके स्टाफ मेंबर्स को अस्पताल में अच्छा ट्रीटमेंट मिले. वहीं खबर ये भी है कि, सलीम खान और सलमा खान की शादी की सालगिरह पर होने वाले भव्य जश्न को भी रोक दिया गया है.
लॉकडाउन से छूट मिलने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने फिर से काम शुरू किया है. हालांकि, कोरोना का डर अब भी बरकरार है. बता दें कि मुंबई में कोरोना के 2 लाख 71 हजार 500 से ज्यादा केस हैं. इसके चलते अब तक 10 हजार 615 लोगों की मौत हो चुकी है.































