मारवाड़ी कमर्शियल हाईस्कूल आज मनाएगा अपना शताब्दी महोत्सव

मारवाड़ी कमर्शियल
मारवाड़ी कमर्शियल हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज अपने 100 वर्ष पूरे कर चुका है। सन 1916 में हिन्दुस्तान चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा स्थापित यह स्कूल अपना शताब्दी महोत्सव  दिनांक 11 जनवरी 2017  को बिड़ला मातुश्री सभागृह में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक मनाने जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री श्री विनोद तावड़े, विशिष्ठ अतिथि श्रीमती संगीता सज्जनजी जिन्दल तथा श्री मोतीलाल ओसवाल हैं। इस अवसर पर श्री काशिनाथजी गाडिया को “समाज रत्न ” तथा श्री उमेदमलजी शाह को “समाज गौरव”के रूप में सम्मानित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में स्कूल की स्मृतियों को संजोकर रखनेवाली स्मारिका का विमोचन भी होगा। विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शताब्दी महोत्सव  सुशोभित होगा।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × one =