कृषि कानून के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर अड़े किसान, 11 प्रदर्शनकारियों ने आज से शुरू किया अनशन

नयी दिल्ली किसान नेताओं ने केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल शुरू की और कहा कि सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा। इस बीच, दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे प्रदर्शन से और लोगों के जुड़ने की संभावना है। किसान नेता बलदेव सिंह ने कहा, ‘‘किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने सिंघु बॉर्डर पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है।’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी रविवार को कहा था कि वह सोमवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे।

फिलहाल यह भूख हड़ताल रोटेशनल होगी और अगले 3 दिन तक ये भूख हड़ताल जारी रहेगी. देश में 100 जगहों पर इस तरह से तीन दिन तक किसान अनशन करेंगे. किसान नेता डॉक्टर सतनाम सिंह का कहना है कि भूख हड़ताल में सीनियर साथ बैठे हैं. डॉक्टर सतनाम सिंह खुद भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

किसान नेता डॉक्टर सतनाम सिंह का कहना है कि ‘सरकार की तरफ से प्रस्ताव आया है. सरकार ने हमें जात पात पर बाटने की बहुत कोशिश की, जब उनका जोर नहीं चला तब कल प्रधानमंत्री रकाबगंज गुरुद्वारे गए. हम जब भी बातचीत के लिए जाते हैं तो हमेशा उम्मीद के साथ जाते हैं लेकिन अगर इस बार भी सरकार नहीं मानी तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा.’ सतनाम सिंह का कहना है कि आज की मीटिंग में यह फैसला किया जाएगा कि सरकार के साथ बातचीत के लिए कब कितने बजे जाना है.

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें